सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. teenager was arrested for strangulating her mother in Navi Mumbai
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (14:14 IST)

नवी मुंबई : किशोरी को पढ़ाई के लिए डांटा, मां की गला घोंटकर हत्या

Navi Mumbai
महाराष्ट्र। नवी मुंबई में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक किशोरी को पढ़ाई को लेकर डांटने के बाद मां की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
नवी मुंबई के डीसीपी सुरेश मेंगड़े ने कहा, 'मां चाहती थी कि उसकी बेटी डॉक्टर बने। मैं माता-पिता से बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालने की अपील करता हूं।'
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बार-बार पढ़ने के लिए कहने से नाराज 15 वर्षीय लड़की ने अपनी मां की कराटे की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देख रही थी और इसलिए वे बार-बार उसे एंट्रेंस एग्जाम (NEET) के लिए पढ़ने को बोलती थी।

पुलिस ने किशोरी के खिलाफ भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।