शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Teachers fined for making mistakes in evaluation
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (12:29 IST)

gujarat board exam: मूल्यांकन में गलतियां करने पर शिक्षकों पर लगा जुर्माना

gujarat board exam: मूल्यांकन में गलतियां करने पर शिक्षकों पर लगा जुर्माना - Teachers fined for making mistakes in evaluation
Gujarat Board Exam: गुजरात में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलती करने पर 9 हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों (school teachers) पर 2 वर्षों में 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। राज्य के शिक्षामंत्री ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) यह जानकारी दी।
 
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षामंत्री कुबेर डिंडोर ने स्वीकार किया कि कम से कम 9,218 शिक्षकों (10वीं कक्षा के 3,350 और 12वीं कक्षा के 5,868) ने वर्ष 2022 और 2023 में बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलतियां की थीं।
 
सदन में पेश लिखित जवाब के अनुसार राज्य सरकार ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपए का संचई जुर्माना लगाया। प्रति शिक्षक औसतन लगभग 1,600 रुपए जुर्माना लगाया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta