भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, टूटे कार के शीशे
Suvendu adhikari news in hindi : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार जिले में प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सुनियोजित नाटक करार दिया।
कूचबिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भाजपा के प्रदर्शन का नेतृत्व करने उत्तर बंगाल जिले में गए अधिकारी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा। उन्हें खगराबाड़ी इलाके के पास काले झंडे दिखाए गए।
भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झंडे और काले झंडे लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर खगराबाड़ी चौराहे पर जमा हो गई। उसी वक्त सुवेंदु अधिकारी का काफिला इलाके से गुजर रहा था।
प्रदर्शनकारियों ने वापस जाओ के नारे लगाए और भाजपा नेता के वाहन पर जूते फेंके। इससे उनके काफिले की एक कार के शीशे टूट गए।
edited by : Nrapendra Gupta