बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Teacher Punished 8 year old girls
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (12:55 IST)

खौफनाक, टीचर ने 8 साल की बच्ची से लगवाई 450 उठक-बैठक

Teacher
ठाणे। महाराष्ट्र में होमवर्क ना करने पर 8 साल की एक मासूम को खासा महंगा पड़ गया। ट्यूशन टीचर ने बच्ची से 450 उठक-बैठक लगवाई। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद वह इतनी बीमार पड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने इस संबंध में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
नया-नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक सोहेल पठान ने बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर बताया कि शिक्षिका की पहचान लता के तौर पर हुई है।
 
अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका ने शुक्रवार को गृह कार्य ना करने को लेकर बच्ची से 450 उठक-बैठक करने को कहा था। बच्ची शांति नगर के मीरा रोड इलाके की रहने वाली है और तीसरी क्लास में पड़ती है। 
 
जब बच्ची ट्यूशन से घर लौटी तो उसकी मां ने देखा कि वह चल भी नहीं पा रही थी और उसके दोनों पैर सूज गए थे। इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले महीने भी गृह कार्य ना करने पर शिक्षिका ने बच्ची के कपड़े उतरवा कर उसे बेंत से पीटा था। इसके बाद उसके पैर सूज गए थे।
 
ये भी पढ़ें
Nirbhaya की मां आशा देवी ने किया Kangna Ranaut के बयान का समर्थन