सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tamilnadu teacher proposes class 8th student, arrested and sent to jail
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (16:06 IST)

आठवीं की छात्रा को प्रपोज किया, दो टीचर जेल में

आठवीं की छात्रा को प्रपोज किया, दो टीचर जेल में - tamilnadu teacher proposes class 8th  student, arrested and sent to jail
विल्लुपुरम। तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले स्थित एक सरकारी स्कूल में 43 साल के एक अध्यापक को आठवीं की छात्रा को प्रपोज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 14 फरवरी की है और आरोपी अध्यापक ने गुलाब का फूल देकर छात्रा को प्रपोज किया था।
 
प्रस्ताव ठुकराने के बाद छात्रा को दोबारा अपने फैसले पर विचार करने के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने फिजिकल एजुकेशन टीचर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान टीचर एम निर्मल प्रेमकुमार और उनके साथी एस लॉरेंस (31) के रूप में हुई है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। 
 
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया, 'निर्मल ने कक्षा आठ की छात्रा को गुलाब देकर सभी स्टूडेंट्स के सामने क्लास में अपने प्यार को व्यक्त करते हुए प्रपोज किया। लड़की ने गुलाब लेने से इनकार करते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद निर्मल ने अपने हाथ ने छात्रा को जबर्दस्ती फूल देने की कोशिश की। घटना के बाद से छात्रा ने आरोपी अध्यापक से बातचीत बंद कर दी।' 
 
अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद अध्यापक ने अपने साथी से लड़की को मनाने और किसी और से यह बात न बताने के लिए कहा। फिर लॉरेंस ने छात्रा पर निर्मल का प्रस्ताव स्वीकारने के लिए दबाव बनाया। लॉरेंस ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने प्रस्ताव नहीं माना और यह बात किसी और से बताई तो वह अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख सकेगी। 
 
इसके बाद भी छात्रा ने अपने टीचर की बात मानने से इनकार कर दिया। इस घटना से उदास छात्रा के पालकों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने अपने संबंधियों के साथ मिलकर स्कूल के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी के सामने भी शिकायत दर्ज करवाई। 
 
एक अधिकारी ने बताया, 'शिक्षा विभाग ने मामले की जांच का आदेश किया और आरोपी अध्यापकों से निलंबन के तहत लंबित पूछताछ हुई।' छात्रा के अभिवावकों ने महिला पुलिस स्टेशन कल्लाकुरुची में शिकायत लिखवाई थी जिसके बाद निर्मल पर पोक्सो ऐक्ट की धारा 11 (यौन उत्पीड़न) और धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा देने ) के तहत मामला दर्ज हुआ। 
 
वहीं लॉरेंस पर पोक्सो की धारा 17 के तहत मामला दर्ज हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।