गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Valentine's Day, Man of the Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (18:16 IST)

वेलेंटाइन डे पर रोहित शर्मा का अवॉर्ड पत्नी को समर्पित

Rohit Sharma
पोर्ट एलिजाबेथ। वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5वें वनडे मैच में 115 रनों की शतकीय पारी खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' बने रोहित शर्मा ने पर अपना यह पुरस्कार बुधवार को अपनी पत्नी रितिका सजदेह को समर्पित करते हुए उन्हें वेलेंटाइन डे विश किया।


रोहित (115) के 17वें शतक की बदौलत भारत ने मंगलवार रात मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 5वें वनडे में 73 रनों से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज अपने नाम कर ली। रोहित ने 'मैन ऑफ द मैच' ट्रॉफी के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डाली है और उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'हैप्पी वेलेंटाइंस डे रित्स'।

रोहित अपनी अपनी पत्नी को 'रित्स' कहकर बुलाते हैं। रोहित ने इससे पहले पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही तीसरा दोहरा शतक बनाया था जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को समर्पित किया था।

30 साल के रोहित ने मैच के बाद कहा था कि मैं खुश हूं कि बुधवार के इस खास दिन मेरी पत्नी मेरे साथ है। मुझे पता है कि उन्हें मेरा यह उपहार पसंद आएगा। वह मेरी ताकत है। वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है। हमारी शादी की यह दूसरी सालगिरह है। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैच जीत गए।

रोहित के इस पोस्ट के बाद उनकी पत्नी रितिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक अच्छी-सी तस्वीर डाली और उसमें उन्होंने वेलेंटाइंस डे पर अपने प्यार को जाहिर किया है। रितिका ने तस्वीर के साथ रोहित को टैग करते हुए दिल का सिंबल भी बनाया है। रितिका के पोस्ट पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'सिक्सर किंग' युवराज सिंह अपनी शर्तों पर लेंगे संन्यास