सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fifth ODI, India South Africa ODI Series, Team India
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (01:00 IST)

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास - Fifth ODI, India South Africa ODI Series, Team India
पोर्ट एलिजाबेथ। हिटमैन रोहित शर्मा (115) के जबरदस्त शतक और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमाल की गेंदबाजी तथा फील्डिंग की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में मंगलवार को 73 रन से
हराकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया।


यह पहला मौका है, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीती है। भारत ने सात विकेट पर 274 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 42.2 ओवर में 201 रन पर ढेर कर दिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 57 रन पर चार विकेट, पांड्या ने 30 रन पर दो विकेट और लेग स्पिन्नर युजवेंद्र चहल ने 43 रन पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम का पुलिंदा बांध दिया।

भारत ने इस तरह पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली बार जीत भी हासिल की। पांड्या ने जेपी डुमिनी और एबी डीविलियर्स को आउट करने के अलावा ओपनर हाशिम अमला को सीधे थ्रो से रन आउट किया। पांड्या ने अमला को रन आउट कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया और तबरेज शम्सी का एक हाथ से कैच भी लपका।

अमला ने सर्वाधिक 71 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका दौरे में लगातार संघर्ष कर रहे रोहित को आखिर अपनी लय मिली और उन्होंने 96 के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते अपना 17वां वनडे शतक ठोंक डाला। रोहित ने इस दौरे में अपना पहला अर्धशतक ही नहीं, बल्कि पहला शतक बनाया।

उन्होंने 126 गेंदों का सामना किया और इस शानदार पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। रोहित ने इस दौरे में इससे पहले तक 11, 10, 10, 47, 20,15, 0, 5 रन बनाए थे लेकिन यहां उन्होंने 115 रन बना डाले, जिससे भारत ने इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना डाला। रोहित की शानदार पारी में में एक जीवनदान का भी योगदान रहा, जो उन्हें 96 के निजी स्कोर पर मिला जब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 191 रन था।

रोहित ने कैगिसो रबाडा की गेंद को विकेटकीपर के सर के ऊपर से उठा दिया लेकिन तबरेज शम्सी ने सीमा रेखा पर आसान कैच टपका दिया और कुछ देर बाद रोहित ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में शानदार वापसी की और भारत को 300 के ऊपर जाने से रोक दिया। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में मात्र 55 रन जोड़े और चार विकेट भी गंवाए।

तेज गेंदबाज लुंगीसानी एनगिदी ने इस दौरान भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और नौ ओवर में 51 रन देकर चार विकेट झटक लिए। एनगिदी ने रोहित, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट निकाले। एनगिदी ने 43 वें ओवर में रोहित और पांड्या को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत के बढ़ते क़दमों पर ब्रेक लगा दिया।

एनगिदी ने 45वें ओवर में अय्यर और 49वें ओवर में धोनी का शिकार किया। कप्तान विराट का रन आउट होना भी भारत के लिए बड़ा झटका रहा। रोहित के रोकने के बावजूद विराट भाग खड़े हुए और जेपी डुमिनी के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।

यही हालत रहाणे की रही जो आंख बंद कर सीधे भाग खड़े हुए और मोर्न मोर्कल के थ्रो पर रन आउट हो गए। शिखर ने ऊंचा शॉट खेल का अपना विकेट गंवाया। शिखर ने 34, विराट ने 36, अय्यर ने 30, धोनी ने 13, भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 19 और रहाणे ने आठ रन बनाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वनडे रैंकिंग : 6 महीने में तीसरी बार नंबर वन बना भारत