बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tamil Nadu government increased dearness allowance of government employees
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 17 मई 2023 (18:11 IST)

खुशखबरी, तमिलनाडु सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का DA, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी...

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम से राजकोष पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

सरकार के इस फैसले से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और परिवार पेंशन पाने वाले को लाभ होगा। यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी।

डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। आगे भी जब केंद्र सरकार ऐसा कदम उठाएगी तो राज्य सरकार भी उसके अनुरूप डीए में बढ़ोतरी करेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
इमरान खान को राहत, गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक बढ़ाई