गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Swain flu in Orissa, swine flu, death
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (19:06 IST)

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 41 लोगों की मौत

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 41 लोगों की मौत - Swain flu in Orissa, swine flu, death
भुवनेश्वर। ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़कर बुधवार को 41 हो गई।
 
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल सुबह जगतसिंहपुर जिले की एक महिला की बीमारी के कारण मौत हो गई जबकि राज्य की राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से 2 पुरुषों की मौत हो गई।
 
रिजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर (आरएमआरसी) में किए गए लार के 30 नमूने की जांच में मंगलवार को 5 मामलों में एच1एन1 की पुष्टि हुई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि लार के 1089 नमूनों में से राज्य में 355 मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले, राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुतिन बोले, उत्तर कोरिया पर 'प्रतिबंध' समाधान नहीं...