मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin, North Korea, Ban
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (19:16 IST)

पुतिन बोले, उत्तर कोरिया पर 'प्रतिबंध' समाधान नहीं...

पुतिन बोले, उत्तर कोरिया पर 'प्रतिबंध' समाधान नहीं... - Vladimir Putin, North Korea, Ban
सोल। उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण की निंदा करने के बावजूद रूस और दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़े करने के मुद्दे पर अलग-अलग खेमों में बंटे हुए प्रतीत हुए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया से बातचीत का आह्वान करते हुए कहा कि देश के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम का समाधान प्रतिबंध नहीं है।
 
रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन के साथ बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया से बातचीत का आह्वान करते हुए कहा कि देश के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम का समाधान प्रतिबंध नहीं हैं। मून उत्तर कोरिया के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों का रूस से समर्थन करने की मांग कर रहे थे।
 
पुतिन ने बैठक के बाद कहा कि हमें उत्तर कोरिया को अलग-थलग नहीं करना चाहिए। तनाव बढ़ाने वाले कदमों से हर किसी को बचना चाहिए और संयम दिखाना चाहिए। पुतिन से मुलाकात के मद्देनजर मून ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोका गया तो स्थिति काबू से बाहर हो सकती है।
 
मून ने कहा कि मेरा और राष्ट्रपति पुतिन का मानना है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की दिशा में गलत तरीके से आगे बढ़ रहा है और कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करना तत्काल मुद्दा है। 
 
उदारवादी रुख वाले मून ने मई में पद संभाला था और उन्होंने शुरुआत में उत्तर कोरिया को लेकर कूटनीतिक रवैया रखने को प्राथमिकता दी थी लेकिन उत्तर कोरिया के हथियारों के परीक्षण जारी रहने के कारण उनकी सरकार ने दुश्मन देश की ओर कड़ा रुख रखा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
म्यांमार में मोदी बोले, हम कड़े फैसले लेने में डरते नहीं...