शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. निलंबित आईपीएस अधिकारी का अधिकारियों पर जालसाजी का आरोप
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (13:11 IST)

निलंबित आईपीएस अधिकारी का आंध्र के अधिकारियों पर जालसाजी का आरोप

Accusedofforgery
अमरावती। डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी एबी वेंकटेश्वर राव ने उनके निलंबन की अवधि बढ़ाने और भ्रष्टाचार के झूठे मामले में उन्हें फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ करने, फर्जी सबूत तैयार करने तथा तथ्यों को छिपाने का आंध्रप्रदेश सरकार के कुछ प्रमुख अधिकारियों पर आरोप लगाया है।

 
अपने बचाव में यहां रविवार को जांच अधिकारी आयुक्त रामप्रकाश सिसोदिया को सौंपे गए 12 पृष्ठों के बयान में खुफिया विभाग के पूर्व महानिदेशक ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजी संवाग पर निशाना साधते हुए वेंकटेश्वर राव ने आरोप लगाया कि मेरे कुछ सहयोगी और राज्य के कई 
अधिकारी मुझे किसी न किसी तरह से दोषी साबित करने पर आमादा हैं। वेंकटेश्वर राव ने चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल में महानिदेशक (खुफिया) के रूप में कार्य किया था। (भाषा)