बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. टीएमसी समर्थकों पर हमले के आरोप में 5 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:55 IST)

टीएमसी समर्थकों पर हमले के आरोप में 5 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

TMCsupporter
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में भाजपा के 5 समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने और उसके सदस्यों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब भाजपा समर्थक अपने उम्मीदवार भीष्मदेव भट्टाचार्य के साथ शनिवार दोपहर को जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के नावहाटी गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच बहस के बाद कई मकानों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि सोने और 2 लाख रुपए नकद लूट लिए गए तथा 2 कारें और 4 बाइक भी तोड़ दी गईं। उन्होंने बताया कि इलाके में टीएमसी के एक कार्यालय को भी निशाना बनाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैच आउट होने से गुस्साए बल्लेबाज ने बल्ले से फील्डर को मारा, हालत गंभीर