रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suspected of Corona virus, a sick woman was taken off the bus, died on the way
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (08:21 IST)

Corona के शक में बीमार युवती को बस से उतारा, रास्ते में हो गई मौत

Corona के शक में बीमार युवती को बस से उतारा, रास्ते में हो गई मौत - Suspected of Corona virus, a sick woman was taken off the bus, died on the way
मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से दिल्ली से शिकोहाबाद जा रही एक युवती को सोमवार की शाम बस चालक ने सवारियों की आपत्ति पर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित होने के शक में बीच रास्ते में ही मां सहित जबरिया उतार दिया। युवती पथरी से पीड़ित थी और उसे तेज दर्द हो रहा था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

थानाध्यक्ष मांट भीम सिंह जावला ने बताया बस से उतार दिए जाने के बाद उसका दर्द और बढ़ गया तथा समय पर उपचार न मिल पाने के चलते उसकी वहीं मृत्यु हो गई। यह घटना मांट थाना क्षेत्रांतर्गत घटी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के सुशील यादव का परिवार दिल्ली में रहता है। सुशील यादव निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है, जबकि उसका बेटा विपिन वहां टैक्सी चालक है। सोमवार को सुशील की पत्नी सर्वेश कुमारी और पुत्री हंसिका (19) रोडवेज बस (यूपी 78 डीएन 5864) से शिकोहाबाद आ रहे थे। विपिन और उसकी पत्नी दीप्ति बाइक से आ रहे थे। पथरी की बीमारी से पीड़ित हंसिका की मांट टोल से पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई।

युवती की हालत देख बस में बैठे लोगों ने उस पर कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाते हुए उन दोनों को बस से उतार देने की जिद करना शुरू कर दिया। इस पर बस चालक-परिचालक ने उन्हें उसी हालत में उतार दिया। इसके बाद कुछ देर तड़पते रहने के बाद युवती की मृत्यु हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मांट थानाध्यक्ष निरीक्षक भीम सिंह जावला ने बताया कि युवती का पथरी का इलाज चल रहा था। दो दिन पहले वह बुलंदशहर से पथरी की दवा भी लेकर आई थी। संभव है कि उसी का दर्द न सह पाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मांट टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उस बस के नंबर की पहचान कर ली है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, 482 मरीजों की मौत