कोलकाता में कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी टॉपर
कोलकाता। कोलकाता के एक कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए गुरुवार को जारी मेरिट सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम शीर्ष पर पाया गया।
कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अंग्रेजी बीए (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए जारी पहली सूची में अभिनेत्री का नाम सबसे ऊपर था।
सूची में नाम के साथ आवेदन आईडी, रोल नंबर, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ 4 विषयों में प्राप्त अंक भी दिए गए थे।
कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा, 'यह किसी शरारती व्यक्ति का काम है क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम से गलत आवेदन जमा किया है। हमने प्रवेश विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।'
इस घटना से शिक्षाविदों के बीच ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं। (भाषा)