महाराष्ट्र में 3 अस्पतालों को किया बंद, बिना NOC के कर रहे थे काम
फाइल फोटो
ठाणे। महाराष्ट्र के कलवा क्षेत्र में दमकल विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बिना काम काम करने के आरोप में 3 अस्पतालों को बंद कर दिया गया है। इन अस्पतालों को पहले भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि इन अस्पतालों के पास अग्निशमन विभाग का 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं था और इनके पास जैव चिकित्सा अपशिस्ट पदार्थ के निपटारे की सुविधा भी नहीं थी।
ठाणे नगर निगम ने बुधवार को भास्कर नगर के 'साई सेवा स्वास्थ्य केंद्र' और वाघोबा नगर स्थित 'जन सेवा अस्पताल' तथा 'श्री मातोश्री आरोग्य केंद्र' को बंद करने का आदेश जारी किया।
नगर इकाई ने कहा कि बंबई उच्च न्यायायल ने अपने एक आदेश में कहा था कि उन अस्पतालों को बंद किया जाए, जिन्हें अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है और जो जैव चिकित्सा अपशिस्ट पदार्थ के निपटारे की सुविधा के बिना काम कर रहे हैं। इकाई ने कहा कि इन अस्पतालों को पहले भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था।(भाषा)