गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sudiksha Bhati death case
Written By
Last Updated : रविवार, 16 अगस्त 2020 (15:25 IST)

सुदीक्षा भाटी मौत मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस कर रही है जांच

सुदीक्षा भाटी मौत मामले में 2 गिरफ्तार, पुलिस कर रही है जांच - Sudiksha Bhati death case
बुलंदशहर (उत्‍तर प्रदेश)। बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को बताया कि 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी मौत मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सुदीक्षा भाटी गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली थीं और 10 अगस्त को बुलंदशहर जिले में उसकी मौत सड़क हादसे में तब हुई, जब वह रिश्ते के अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकल की पिछली सीट पर बैठकर कहीं जा रही थी। मोटरसाइकल चला रहा उसका भाई नाबालिग है।

पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों (दीपक चौधरी और राजू) को गिरफ्तार किया है।सुदीक्षा एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित बाबसन कॉलेज से उद्यमिता के पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी एवं 20 अगस्त को उसे वापस लौटना था।

सुदीक्षा के परिवार ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात लोगों द्वारा उनका पीछा किए जाने और उत्पीड़न करने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इस मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।(भाषा)