मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi police arrest fake office issuing chalan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (08:30 IST)

पुलिसकर्मी बनकर काट रही थी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान, गिरफ्तार

पुलिसकर्मी बनकर काट रही थी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान, गिरफ्तार - delhi police arrest fake office issuing chalan
नई दिल्ली। खुद को दिल्ली पुलिस का सहायक उप निरीक्षक बताकर कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों का फर्जी चालान करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवती को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान बाहरी दिल्ली के नांगलोई की रहने वाली तमन्ना जहां के रूप में हुई। वह बेरोजगार थी और उसने आसानी से पैसे पाने के लिए फर्जी चालान किए।
 
पुलिस ने कहा कि तमन्ना ने पुलिस की वर्दी पहन ली और मास्क नहीं पहनने वालों और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने लगी।
 
उन्होंने कहा कि इलाके में गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने पाया कि तिलक नगर में एक महिला मास्क नहीं पहनने वालों का चालान कर रही है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह ने शक होने के बाद एक कांस्टेबल को सादे कपड़ों में बिना मास्क पहने भेजा तो आरोपी ने चालान का भुगतान करने को कहा। बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, एक फर्जी चालान की किताब और 800 रुपए जब्त किए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Prediction: देशभर में मानसून सक्रिय, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट