• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. story teller dhirendra acharya disciple accused of abducting woman her husband has complained to the police chhatarpur
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मई 2023 (22:13 IST)

आचार्य धीरेन्द्र का चेला, शिष्य की पत्नी को ले भागा

आचार्य धीरेन्द्र का चेला, शिष्य की पत्नी को ले भागा - story teller dhirendra acharya disciple accused of abducting woman her husband has complained to the police chhatarpur
छतरपुर। गत माह छतरपुर शहर (Chhatarpur city) में कथा करने आए जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य (Jagatguru Dhirendra Acharya) के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया और वह महिला को लेकर भाग गया। उक्त महिला का एक बच्चा भी है। इस आशय की शिकायत महिला के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है और शिष्य के ऊपर जादू-टोना कर महिला को प्रेमजाल में फंसाने के आरोप लगाए हैं।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत माह छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में कथा करने आए जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास उर्फ उत्तम दुबे का प्रेम-प्रसंग कथा के दौरान छतरपुर की एक 27 वर्षीय महिला के साथ शुरू हो गया था जिसके बाद नरोत्तम दास महिला को अपने साथ भगा ले गया।
 
महिला के परिजनों का आरोप है कि नरोत्तमदास ने महिला के ऊपर जादू-टोना करके उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और इसके बाद उसे लेकर भाग गया। महिला को भगाने वाला नरोत्तमदास धर्मनगरी चित्रकूट के जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य का शिष्य है। जिस महिला को नरोत्तमदास भगा ले गया है, उसका विवाह वर्ष 2014 में अनगौर निवासी राहुल तिवारी के साथ हुआ था। महिला का मायका छतरपुर में था।
 
राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर में कथा के दौरान उसने जगतगुरु की पति-पत्नी सहित दीक्षा ली। इसी दौरान नरोत्तमदास पत्नी के संपर्क में आ गया। फिर उसने पत्नी को जादू-टोना कर अपनी बातों में फंसा लिया। 6 अप्रैल को नरोत्तमदास महिला को लेकर भाग गया था। महिला की गुमशुदगी परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को दस्तयाब कर लिया।
 
सूत्रों की मानें तो महिला ने पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, वह नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है और इसके बाद महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह विच्छेन का आवेदन न्यायालय में दे दिया है।
 
SP छतरपुर अमित सांघी ने कहा कि क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमें महिला की दस्तयाबी हो गई है। महिला बालिग है जिसके बयानों के आधार पर पता चला है कि उसका पति उसे मारता और परेशान करता था जिसके चलते वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। महिला के SDM के समक्ष भी बयान हुए हैं कि वह स्वतः गई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है और अगर कोई संज्ञेय अपराध होगा तो विधिसम्मत कार्यवाही होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, देश के कई शहरों में हिंसा Live updates