Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने धीरेन्द्र शास्त्री को कहा पाखंडी, बोले- आडवाणी की तरह जेल भी जा सकते हैं
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने धीरेन्द्र शास्त्री को कहा पाखंडी, बोले- आडवाणी की तरह जेल भी जा सकते हैं बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) के प्रस्तावित बिहार दौरे पर बवाल थमने के नाम नहीं ले रहा है। पहले राज्य के मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) फिर जगदानंद सिंह और अब शिक्षामंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने इस विवाद को और हवा दे दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम में धीरेन्द्र शास्त्री को पाखंडी और व्यापारी तक कह दिया।
चंद्रशेखर ने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे यहां उन्माद फैलाने आएंगे तो आडवाणी की तरह जेल भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब लालकृष्ण आडवाणी जेल जा सकते हैं तो धीरेन्द्र शास्त्री भी जेल जा सकते हैं।
पटना के नौबतपुर में बागेश्वर बाबा का दरबार लगने वाला है। चंद्रशेखर ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हों या कोई और बाबा इनके पास कोई चमत्कार नहीं हैं। ये लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं। दूसरी ओर, भाजपा, वीआईपी, आरएलजेडी पार्टियों ने धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन किया है।
इससे पहले लालू यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि धर्म को टुकड़े में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई...
उल्लेखनीय है कि राजद नेता चंद्रशेखर ने कुछ समय पूर्व रामचरित मानस को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि तुलसीदास की रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाती है। उन्होंने इस संदर्भ में 'अधम जाति में विद्या पाए, भयहु यथा अहि दूध पिलाए' चौपाई का भी उल्लेख किया था।