• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. story of 2 bihari boys becoming crorepati
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (14:35 IST)

बिहार में किताबें खरीदने के लिए बच्चों के खातों में आ गए करोड़ों रुपए, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अकाउंट चेक कराने

बिहार में किताबें खरीदने के लिए बच्चों के खातों में आ गए करोड़ों रुपए, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अकाउंट चेक कराने - story of 2 bihari boys becoming crorepati
पटना। कहते हैं भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। यह लोकोक्ति उस समय सही साबित हुई जब बिहार के एक गांव के 2 बच्चों के खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गए। 
 
समाचार चैनल एनडीटीवी की खबर के अनुसार, उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाताधारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले गुरुचरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 21 सौ 223 रुपए और आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 रुपए और अचानक आ गए।
 
स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों के खाते में किताब खरीदने के लिए पैसे आने वाले थे। जब इनके परिजनों ने बैंक अकाउंट चेक कराया तो वे हैरान रह गए। एक ही और झटके में ये दोनों करोड़पति बन गए। इन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो गया। 
 
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग अपना अकाउंट चेक करवाने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। हालांकि कुछ लोग का कहना है कि बच्चों के बैंक खाते में कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है।
 
आशीष ने बताया कि उसके खाते में 6 करोड़ रुपए आए हैं। यह पैसा किताब खरीदने के लिए अकाउंट में आया है। हालांकि किताब खरीदने के लिए अकाउंट में 500 रुपए आते हैं। इस संबंध में विस्तृत समाचार की प्रतिक्षा है। 
ये भी पढ़ें
टीम भूपेंद्र पटेल में 8 पटेल, 6 OBC समेत 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ, टीम रूपाणी की छुट्टी