गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stones pelted on Vande Bharat Express train in Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (00:17 IST)

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Stones pelted on Vande Bharat Express train in Kerala
  • केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव
  • बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
  • हमले में किसी को चोट नहीं आई
Stone pelting on train in Kerala : केरल में अज्ञात बदमाशों ने हाल ही में शुरू की गई 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' पर सोमवार को कथित तौर पर पथराव कर दिया। घटना शाम 5 बजे के करीब तब हुई, जब ट्रेन उत्तरी केरल स्थित इस जिले के थिरुनवाया और तिरूर के बीच से गुजर रही थी। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम पांच बजे के करीब तब हुई जब ट्रेन उत्तरी केरल स्थित इस जिले के थिरुनवाया और तिरूर के बीच से गुजर रही थी। पुलिस ने कहा कि ट्रेन ने तिरुवनंतपुरम की अपनी यात्रा जारी रखी और इस हमले में किसी को चोट नहीं आई।

पुलिस ने कहा, हमें रेलवे अधिकारियों ने सतर्क किया था। बदमाशों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक पथराव से ट्रेन की कुछ खिड़कियों पर मामूली खरोंच आई है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)