• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stones pelted at former Chief Minister Yeddyurappa's house
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (19:56 IST)

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज - Stones pelted at former Chief Minister Yeddyurappa's house
बेंगलुरु (कर्नाटक)। बंजारा समुदाय के लोगों ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित भाजपा के पूर्व मुख्‍यमंत्री येदियुरप्पा के घर पर पथराव व भारी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दोनों पुलिसकर्मी व समुदाय के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।
 
बताया जा रहा है कि बंजारा समुदाय के लोग कर्नाटक सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के रिजर्वेशन के निर्णय को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल बसवराज बोम्मई की सरकार ने केंद्र को अनुसूचित जाति में शिक्षा और जॉब के क्षेत्र में रिजर्वेशन के कोटे में बदलाव का प्रस्ताव दिया है।
 
इस प्रस्ताव के तहत प्रदेश में अनुसूचित जाति के कुल 17 प्रतिशत रिजर्वेशन में से 6 प्रतिशत अनुसूचित जाति (left), 5.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति (right), 4.5 प्रतिशत 'अनटचेबल' एवं 1 प्रतिशत अन्य के लिए बांटा जाए। यह निर्णय 2005 में कांग्रेस व जनता दल (सेक्युलर) द्वारा गठित एजे सदाशिव कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है जिसमें प्रदेश में अनुसूचित जाति के रिजर्वेशन को सब-क्लासिीफाई करने की मांग की गई थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
फ्रांस में पेंशन-सुधार के विरोध में विद्रोह, मैक्रों का बढ़ा टेंशन