बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anil Jaisinghani in judicial custody for 14 days
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (18:49 IST)

अमृता फडणवीस धमकी मामला : अनिल जयसिंघानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अमृता फडणवीस धमकी मामला : अनिल जयसिंघानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में - Anil Jaisinghani in judicial custody for 14 days
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को कथित रूप से ब्लैकमेल करने और रिश्वत की पेशकश करने के मामले में यहां की एक अदालत ने सोमवार को संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष लोक अभियोजक अजय मिसर ने दोनों की हिरासत अवधि और 5 दिनों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
अनिल को पिछले सप्ताह उसके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी के साथ गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को हिरासत अवधि खत्म होने पर दोनों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीडी अलमाले के समक्ष पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक अजय मिसर ने दोनों की हिरासत अवधि और 5 दिनों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
अनिल जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा भी इस मामले में आरोपी है और वह भी न्यायिक हिरासत में है। उपमुख्यमंत्री की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्री के खिलाफ साजिश रचने, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta