बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stone pelting on expressway in Ratlam Madhya Pradesh
Last Modified: रतलाम (मप्र) , सोमवार, 15 जुलाई 2024 (23:52 IST)

MP : रतलाम में एक्सप्रेसवे पर पथराव से एक व्यक्ति घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

MP : रतलाम में एक्सप्रेसवे पर पथराव से एक व्यक्ति घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त - Stone pelting on expressway in Ratlam Madhya Pradesh
Stone pelting on expressway in Ratlam Madhya Prades : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में 35 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अकारण पथराव के बाद पुलिस ने शिवगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ-लेन वाले एक्सप्रेसवे पर अकारण पथराव के बाद पुलिस ने शिवगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश खाखा ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर शिवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायदी गांव के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने वाहनों पर पथराव किया।
उन्होंने बताया कि जितेंद्र पाटीदार (35) नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि घटना में एक ट्रक, पांच कार और कुछ अन्य वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। एएसपी ने कहा कि पाटीदार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Weather Update : गुजरात में हुई भारी बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, यातायात हुआ बाधित