मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sri Lanka bombing Colombo actress Radhika Sharad Kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2019 (20:45 IST)

श्रीलंका के खूनी बम धमाकों में बाल-बाल बचीं प्रसिद्ध अभिनेत्री, ट्‍वीट कर बयां किया भयानक मंजर

Sri Lanka
चेन्नई। प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री राधिका शरदकुमार श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बाल-बाल बची हैं।
 
वे अभी घूमने के लिए श्रीलंका गई हुई हैं। वे कोलंबो के उस होटल से कुछ ही देर पहले निकली थीं जिसमें एक धमाका हुआ।
 
अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा कि हे भगवान! श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हम लोगों का साथ दें। मैं अभी-अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है। यकीन नहीं होता, यह विभत्स है...बहुत विभत्स।
राधिका के पति एवं ऑल इंडिया समतुवा मक्कल काची के प्रमुख आर. शरदकुमार ने ट्वीट किया कि कोलंबो में हुआ त्रासद आतंकवादी हमला निंदनीय है, मृत लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।
आर. शरदकुमार भी तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता हैं। अभिनेत्री ने बम धमाकों से पहले ट्वीट किया था कि ईस्टर की शुभकामनाएं, सभी को शुभकामनाएं। श्रीलंका में हुए 8 जबरदस्त बम धमाकों में कम से कम 207 लोगों की मौत हुई है और करीब 500 लोग घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
जानिए कौन हैं इंदौर लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार शंकर लालवानी