• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Soldier got respect due to mustache
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (20:33 IST)

मेरठ में तनी 'मूंछों' ने सिपाही को दिलाया सम्मान...

मेरठ में तनी 'मूंछों' ने सिपाही को दिलाया सम्मान... - Soldier got respect due to mustache
मेरठ में आज एक सिपाही ने फिल्म का डायलॉग याद करा दिया कि मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी। शुक्रवार की सुबह मेरठ के पुलिस ग्राउंड में परेड चल रही थी, परेड ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी एक सिपाही की तनी मूंछे देखकर गदगद हो गए। उन्होंने सिपाही के कंधे पर हाथ रखते हुए उसका उत्साह बढ़ाया और सम्मानित भी किया।

पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान खुद को फिट रखना और वर्दी का टर्न आउट उच्चकोटि का रखना एक बड़ा चैलेंज होता है, फिट रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मेरठ में आज पुलिस परेड के दौरान एसएसपी ने अपने अधीनस्थ सिपाही का कंधा जैसे ही थपथपाया तो सिपाही आकाश का उत्साह देखने लायक था।

अधिकारी से ये शाबाशी उसे तनी मूंछों के कारण मिली। निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी की नजर सिपाही आकाश की मूंछों पर गई, वह रूके और सिपाही की वर्दी का टर्न आउट और तनी मूंछों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

शुक्रवार सुबह मेरठ पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में थाना लिसाड़ी गेट, टीपी नगर, रेलवे रोड, मेडिकल, पल्लवपुरम, जानी, भावनपुर, बहसूमा थाने के जवानों के साथ कार्यालय में नियुक्त स्टाफ व अपराध शाखा से जवान परेड कर रहे थे।

उसी दौरान निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी की नजर पल्लवपुरम थाने के सिपाही आकाश की तनी मूंछों पर गई। उन्होंने सिपाही की वर्दी का टर्न आउट उच्चकोटि व तनी मूंछों की तारीफ करते हुए एक हजार की नकदी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है, वहीं सम्मान पाकर आकाश बेहद खुश नजर आया।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड की जनता के पास आप पार्टी एक अच्छा विकल्प : मनीष सिसोदिया