गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. snowfall, rain prediction in Himachal Pradesh
Written By
Last Modified: शिमला , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (09:56 IST)

हिमाचल में होगी भारी बारिश, बर्फबारी के आसार

हिमाचल में होगी भारी बारिश, बर्फबारी के आसार - snowfall, rain prediction in Himachal Pradesh
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह कुछ हिस्से में भारी बारिश और बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।
 
स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि 11 से 12 दिसंबर के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है और 15 दिसंबर तक नम मौसम बने रहने के आसार हैं।
 
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से 11 और 12 दिसंबर को राज्य के कई जगहों पर बारिश हो सकती है। बहरहाल, क्षेत्र में शुष्क मौसम बना हुआ है जबकि मध्यम और ऊंची पहाड़ियों पर ठंडी हवाएं चलती रही।
 
न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन कई जगहों पर अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के विमान से 15 किलो सोना जब्त