मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gold seized in Air India flight
Written By
Last Modified: अमृतसर , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (10:17 IST)

एयर इंडिया के विमान से 15 किलो सोना जब्त

Gold
अमृतसर। दुबई से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एयर इंडिया के एक विमान से 4.5 करोड़ रुपए मूल्य का 15 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। इस संबंध में दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया है।
 
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के भीतर एक यात्री सीट के भीतर यह सोना रखा हुआ था। एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क एवं राजस्व खुफिया निदेशालय ने कल यह संयुक्त अभियान चलाया जिस दौरान यह सोना बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि दुबई से यहां पहुंचे, तरन-तारन जिले के रहने वाले तरनजीत सिंह और उसकी पत्नी सतिंदर कौर को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त सोने का मूल्य करीब 4.5 करोड़ रुपए है। (भाषा)