कश्मीर में हिमपात, नहीं खुला राजमार्ग, रविवार तक स्कूल बंद
श्रीनगर। पूरी घाटी और श्रीनगर में ताजा हिमपात होने, पहाड़ों से पत्थरों के गिरने एवं भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को भी नहीं खुल सका है। हिमपात की वजह से रविवार तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
श्रीनगर में सुबह बारिश और हिमपात हुआ, जो अप्रैल में कम ही देखा जाता है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के उपरी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 3 दिनों से हिमपात एवं बारिश के कारण राज्य सरकार को घाटी में रविवार तक स्कूल बंद करने पड़े हैं।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। उम्मीद करते हैं कि मौसम में इससे पहले सुधार आ जाएगा। (भाषा)