• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snow storm in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (14:09 IST)

कश्मीर में बर्फीला तूफान, भारी नुकसान

कश्मीर में बर्फीला तूफान, भारी नुकसान - Snow storm in Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर तथा कश्मीर के अन्य भागों में शुक्रवार रात भारी बारिश के बाद काफी देर तक चली तेज हवाओं और बर्फीले तूफान से कई घर ढह गए और फसलों, सब्जियों तथा फलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते कश्मीर घाटी में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 
 
तेज हवाओं की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं और पेड़ तथा बिजली के खम्बे धराशाई हो गए, जिससे श्रीनगर-चरारे शरीफ मार्ग अवरुद्ध हो गया।  श्रीनगर के आसपास की कई नई बस्तियां चनापोरा, नातीपोरा, रामबाग, बर्जुला, बाग-ए-मेहताब, सनंत नगर, बाग-ए-बर्जुला, पैरेपोरा और कई अन्य इलाकों में शुक्रवार रात से विद्युत आपूर्ति बाधित है।
  
प्रशासन ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सड़कों से पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया है। अनंतनाग सहित दक्षिण कश्मीर से भी अनेक घरों में क्षतिग्रस्त होने की खबरें आई हैं। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुलखान बने डीजीपी, बांदा में दौड़ी खुशी की लहर