• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Abhishek Banerjee targeted BJP
Last Updated : शनिवार, 15 जून 2024 (16:42 IST)

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

कहा, जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया - Abhishek Banerjee targeted BJP
Abhishek Banerjee targeted BJP : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता अभिषेक बनर्जी (
Abhishek Banerjee) ने हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव को 'विरोध, प्रतिरोध और बदले' का चुनाव करार देते हुए कोलकाता में कहा कि चुनाव परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है।
 
अभिषेक ने भाजपा पर 'केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट बनाने, मीडिया पर अंकुश लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के काम में दखल देने' का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार देर रात फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में जनता की दहाड़ के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

 
जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी : डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर 7 लाख मतों के अंतर से जीते तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि  जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। सही मायनों में यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है। भाजपा का अहंकार और अभिमान चूर-चूर हो गया है तथा रीढ़ की हड्डी टूट गई है।
 
यद्यपि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है, लेकिन पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका और उसे सत्ता में बने रहने के लिए अपने प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ा।

 
टीएमसी ने 42 में से 29 सीटें जीतीं : पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने राज्य की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की जबकि 2019 के चुनाव में पार्टी केवल 22 सीटें ही जीत पाई थी। इस चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए तृणमूल के शीर्ष नेता अभिषेक ने कहा कि  4 जून को जारी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल और देश ने एक नई सुबह देखी।
 
उन्होंने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अभिषेक ने कहा कि  आपके समर्थन और प्रार्थनाओं ने मुझे फिर से प्यार के कर्ज में बांध दिया, एक ऐसा कर्ज जिसे मैं विकास के माध्यम से चुकाने का वादा करता हूं।

 
उन्होंने भाजपा पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का भी आरोप लगाया। अभिषेक ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर 'केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग' करने का भी आरोप लगाया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार बनर्जी से कथित कोयला और मवेशी घोटाले के संबंध में पूछताछ की है।
 
अभिषेक ने कहा कि  उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया, न्यायपालिका को भ्रष्ट किया, मीडिया पर अंकुश लगाया और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के कामकाम में बाधाएं डालीं। उन्होंने कहा कि  देश और बंगाल की जनता तथा तृणमूल कांग्रेस के मेरे साथियों और सहकर्मियों को हार्दिक बधाई। आप इस जीत के आधार हैं। जय बांग्ला!(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI