• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bike riders opened fire on a moving car
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 15 जून 2024 (23:43 IST)

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी - Bike riders opened fire on a moving car
Bike riders opened fire on a moving car : कोलकाता के बाहरी हिस्से बेलघरिया में शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने चलती लग्जरी कार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने 2 मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों का पता लगाने के लिए नाकाबंदी की है।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार में कारोबारी और उनके चालक सवार थे और वे सुरक्षित बच गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी के बाईं ओर आठ गोलियां लगीं। व्यस्त बीटी रोड पर हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई, जहां कई कार्यालय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं और कमरहाटी नगर पालिका भवन भी पास में ही स्थित है।
 
पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों का पता लगाने के लिए नाकाबंदी की है। घटनास्थल के पास ही बेलघरिया थाना भी स्थित है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह घटना तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासन के तहत राज्य में बढ़ती अराजकता को साबित करती है, जहां बंदूकधारी बदमाश कोलकाता और इसके बाहरी इलाकों में लोगों पर हमला कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मध्य कोलकाता में दोपहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही है और उनकी पुलिस ट्रकों से रिश्वत वसूलने में व्यस्त है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह कभी-कभार होने वाली घटना है और राज्य में कुल मिलाकर कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड