• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snake, Nag, Nagin
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (18:09 IST)

नागिन को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने पर पांच हजार का इनाम

नागिन को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने पर पांच हजार का इनाम - Snake, Nag, Nagin
अमित कुमार शर्मा 
 
शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर के ब्लाक निगोही के एक गांव में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बार-बार नागिन द्वारा युवक को डसने से भयभीत एक पिता ने नागिन को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है।
 
शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक के ग्राम खिरिया पश्चिमी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया की उनका 21 साल का बेटा बृजभान अक्टूबर 2015 में जब गन्ने के खेत में काम कर रहा था, तभी उसने नाग-नागिन के एक जोड़े प्रेम क्रीड़ा करते देखा। सांपों को देखकर ब्रजभान ने नाग-नागिन पर डंडे से वार किया, जिसमे नाग की तो मौत हो गई लेकिन नागिन बच गई। 
 
इस घटना के एक साल बाद नवंबर 2016 में बृजभान को सांप ने काटा। उस बक्त परिवार ने किसी तरह ब्रजभान की जान बचाई। इसके बाद इस साल ब्रजभान को मई, जुलाई और अगस्त के पहले हफ्ते मे फिर सांप ने काटा है। 
 
ब्रजभान का दावा है की जिस सांप को उसने मारा था, उसकी मौत का बदला लेने के लिए उसकी साथी नागिन ही उसे काट रही है। बार-बार ब्रजभान को सांप के द्वारा काटने से परिवार में सांप की दहशत है। बेटे के ऊपर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए सुरेद्र ने घर के बाहर और अंदर ब्रजभान की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे से लैस परिजनों को लगा रखा है। 
 
पिता सुरेद्र सिंह ने अपने बेटे ब्रजभान की जान बचाने के लिए नागिन को जिन्दा या मुर्दा पकड़ने पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
 
इस मामले के संबंध में जब मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना है की यह एक संजोग है की सांप एक ही आदमी को बार-बार काट रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की बाते पुराने समय से चली आ रही है की सांप को मारने वाले की तस्वीर सांप की आँखों कैद हो जाती है लेकिन विज्ञान इस तरह की बातों को नहीं मानता है। फ़िलहाल मामला जो भी हो लेकिन परिवार और गांव में सांप को लेकर दहशत में है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद : 5 दिसंबर से शुरू होगी अंतिम सुनवाई