गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. smuggling of chandan by watching Pushpa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (11:26 IST)

'पुष्पा' देख करने लगा लाल चंदन की तस्करी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्टोरी

Pushpa
सांगली। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं।
 
इस बीच महाराष्‍ट्र का यासीन इनायतुल्ला इस मूवी से इतना इंस्पायर हो गया कि उसने लाल चंदन की स्मलिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। अब इसकी कहानी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  
 
हम लोग नामक एक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के अनुसार, पुष्पा फिल्म देखकर यासीन इनायतुल्ला को लाल चंदन स्मगल करने का आईडिया आया और उसने करीब ढाई करोड़ का लाल चंदन गाड़ी में लादा और उसके ऊपर फल और सब्जियां लोड कर दीं। 
 
महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास यासीन इनायतुल्ला को पकड़ लिया है। अब यासीन झुकेगा भी और पैर भी पकड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
Galvan Decoded : भारतीय सैनिकों से संघर्ष में डरकर भाग गया था विंटर ओलिम्पिक का फ्लैग बियरर कर्नल फाबाओ