शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 laborers died after a part of an under-construction building collapsed in Pune
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (09:02 IST)

पुणे में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहा, 7 मजदूरों की मौत

pune
पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में जुटे हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने कहा, भूमिगत तल पर एक ‘स्लैब’ बनाने के लिए लगाया गया स्टील का ढांचा बृहस्पतिवार देर रात ढह गया। वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, पुणे की एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ये भी पढ़ें
फिर घातक हुआ कोरोना, महामारी ने ली कुल 5 लाख की जान