शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mumbai fire kandivali hausa heritage
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (22:58 IST)

मुंबई : कांदिवली में 15 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 घायल

mumbai
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली (पश्चिम) में स्थित 15 मंजिला एक इमारत में शनिवार रात को आग लग गई। 
 
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। खबरों के मुताबिक आग में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मथुरादास रोड पर स्थित ‘हौसा हेरिटेज’ इमारत की 14वीं मंजिल पर रात साढ़े आठ बजे आग लगी।
 
अधिकारी ने कहा कि पुलिस, दमकल की 4 गाड़ियां और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
बिहार में जहरीली शराब से 4 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 40 हुई