छत्तीसगढ़ में बंटेंगे 50 लाख स्मार्टफोन
रायपुर। देश में अपनी तरह की इकलौती महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रान्ति योजना के तहत राज्य में 50 लाख लोगों को उच्च क्वालिटी का निःशुल्क स्मार्ट फोन बांटने का कार्य 30 जुलाई से शुरू होगा। इस पर लगभग 567 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
योजना के तहत 45 लाख महिलाओं और 5 लाख युवाओं को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे। इनका वितरण दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट फोन बांटने का कार्य 30 जुलाई से शुरू होगा और 16 अगस्त तक चलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट फोन का वितरण 17 अगस्त से 22 सितंबर तक पूर्ण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के अनुसार इस योजना के जरिए महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण तथा उन्हें मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे संचार संसाधनों का लाभ दिलाना उनका लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि यह मेरे 14 वर्ष के कार्यकाल में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसके जरिए राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के हर नागरिक को सूचना सेवा और पारदर्शी सुशासन का अधिकार मिले। (वार्ता)