मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. विधानसभा चुनावों के लिए भोपाल में डेरा डालेंगे अमित शाह, वॉर रूम से संभालेंगे चुनाव की कमान...
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:53 IST)

विधानसभा चुनावों के लिए भोपाल में डेरा डालेंगे अमित शाह, वॉर रूम से संभालेंगे चुनाव की कमान...

amit shah | विधानसभा चुनावों के लिए भोपाल में डेरा डालेंगे अमित शाह, वॉर रूम से संभालेंगे चुनाव की कमान...
भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कमर कस ली है। मप्र और राजस्थान से लगातार मिल रहे नेगेटिव फीडबैक के चलते अमित शाह अब भोपाल में सेंट्रल कमांड सेंटर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
 
 
सूत्रों की मानें तो शाह विधानसभा चुनावों के दौरान भोपाल स्थित 74 बंगले के बी12 बंगले में रहेंगे। खबर है कि बंगले में रिनोवेशन का काम चल रहा है। 
 
अमित शाह के निर्देशनुसार इसी बंगले में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वॉर रूम तैयार हो रहा है, जहां से शाह और उनकी टीम भाजपा को जिताने की रणनीति तैयार करेगी। 
 
जानकार मानते हैं कि चुनाव के दौरान शाह की भोपाल में मौजूदगी मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि यदि भाजपा राज्य में चुनाव जीतती है तो निश्चित ही इसका श्रेय शाह के खाते में ही दर्ज होगा। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि शाह की मंशा के अनुसार ही राज्य में मुख्‍यमंत्री भी बदल जाए। 
ये भी पढ़ें
असम की मस्जिद बनी मिसाल, यहां बाइबल और वेद पढ़ते हैं लोग