• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Slap scandal at Indira Gandhi International Airport
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (17:02 IST)

हवाई अड्‍डे पर थप्पड़ कांड, कर्मचारी से भिड़ी महिला

हवाई अड्‍डे पर थप्पड़ कांड, कर्मचारी से भिड़ी महिला - Slap scandal at Indira Gandhi International Airport
नई दिल्ली। शहर के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह एक महिला यात्री और एयर इंडिया की एक ड्यूटी मैनेजर ने एक दूसरे को थप्पड़ मारे। महिला यात्री को देर से आने पर बोर्डिंग करने से मना कर दिया गया जिसके बाद यह घटना हुई।
 
अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली महिला और अधिकारी में बहस के बाद यह सब हुआ। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि काउंटर पर कार्यरत एक कर्मचारी ने महिला यात्री को बताया कि वह चेक-इन नहीं कर सकती क्योंकि वह उड़ान के लिए देरी से पहुंची है।
 
इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई और कर्मचारी ने महिला को ड्यूटी मैनेजर के पास जाने को कहा और फिर ड्यूटी मैनेजर एवं कर्मचारी के बीच बहस और झड़प हुई। एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि यात्री ने कथित रूप से ड्यूटी मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया।
 
हवाई अड्डे के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने कहा कि ड्यूटी मैनेजर ने भी बदले में थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि यात्री और एयर इंडिया की कर्मचारी के बीच बहस हुई और यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कर्मचारी ने भी उसे थप्पड़ मारा। यात्री ने बाद में पुलिस को बुलाया और पुलिस थाने गई।
 
प्रवक्ता के अनुसार बाद में यात्री और एयर इंडिया की कर्मचारी दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी और मुद्दे का दोस्ताना तरीके से हल हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर