गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shoe hurled at former UP minister Swami Prasad Maurya in Lucknow
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (12:52 IST)

यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में जूता फेंका

Shoe hurled at Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार को लखनऊ में जूता फेंका गया। जूता फेंकने वाला शख्स वकील की वेशभूषा में था। हालांकि बाद में स्वामी समर्थकों ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी।
 
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उस समय फेंका गया, जब वे ओबीसी महासम्मेलन में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। उसी दौरान वकील की ड्रेस में पहुंचे एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया। 
 
स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है।  
 
उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि उन्हें विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
नाबालिग का यौन उत्पीड़न, गर्भपात कराया, केजरीवाल ने WCD के आरोपी अधिकारी को किया निलंबित