शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shocking case of Uttar Pradesh throwing balloons
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मार्च 2022 (16:33 IST)

UP में गुब्बारा फेंकने से पलटा ऑटो, वीडियो हुआ वायरल

Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के बागपत में होली पर रंग-गुलाल की जगह पानी के गुब्बारे फेंकने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस बीच फेंके गए गुब्‍बारे से बचने के लिए एक ऑटो पलट गया। ऑटो में कई लोग सवार थे।घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। गुब्बारा मारने के तुरंत बाद ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और ऑटो हाइवे पर ही पलट गया। ऑटो में सवार लोगों को चोट आई है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ऑटो पलटता देख पानी का गुब्बारा फेंकने वाला युवक वहां से भाग गया, जबकि वहां खड़े कुछ अन्य लोग ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। सोशल मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
पंजाब के CM भगवंत मान ने दफ्तर में लगाई भगत सिंह की फोटो तो क्यों हुआ विवाद? जानिए