सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shivsena says, Uddhav Thackray has remote of power in Politics
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2019 (13:34 IST)

शिवसेना का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथों में

शिवसेना का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथों में - Shivsena says, Uddhav Thackray has remote of power in Politics
मुंबई। शिवसेना ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता का रिमोट कंट्रोल अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ में है। पार्टी ऐसा तब बोल रही है जब उसे 2014 के मुकाबले इस बार विधानसभा में कम सीटे मिली हैं।
 
राज्य में 1995 से लेकर 1999 तक पहली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे अक्सर ‘रिमोट कंट्रोल’ शब्द का प्रयोग करते थे।
 
शिवसेना अन्य मांगों के साथ-साथ चाहती है कि भाजपा उसे लिखित में ‘सत्ता में बराबरी’का हक देने का आश्वासन दे और मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल बराबर समय के लिए उसके साथ बांटे।
 
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने स्तंभ ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना ने इस बार कम सीटें जीती हैं। 2014 की 63 के मुकाबले 56 सीटें जीती हैं, लेकिन उसके पास सत्ता की चाबी है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या पर फैसले से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान, क्यों याद आया 2010...