• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why PM Modi remembers 2010 before Ayodhya decision
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2019 (13:55 IST)

अयोध्या पर फैसले से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान, क्यों याद आया 2010...

अयोध्या पर फैसले से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान, क्यों याद आया 2010... - Why PM Modi remembers 2010 before Ayodhya decision
नई दिल्ली। रामजन्म भूमि पर फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को याद करते हुए कहा कि उस समय समस्त देशवासियों ने अदभुत संयम का परिचय दिया था जिससे देश ने आश्चर्यजनक बदलाव महसूस किया था।
मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, 'उन्हें याद है कि सितम्बर 2010 में जब राम जन्मभूमि पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। जरा उन दिनों को याद कीजिये, कैसा माहौल था, भांति-भांति के कितने लोग मैदान में आ गए थे। कैसे-कैसे समूह उन परिस्थितियों का अपने-अपने तरीके से फ़ायदा उठाने के लिए खेल खेल रहे थे। माहौल में गर्माहट पैदा करने के लिए, किस-किस प्रकार की भाषा बोली जाती थी। भिन्न-भिन्न स्वरों में तीखापन भरने का भी प्रयास होता था।
 
उन्होंने कहा कि कुछ बयानबाजों ने और कुछ बड़बोलों ने सिर्फ और सिर्फ खुद को चमकाने के इरादे से न जाने क्या-क्या बोल दिया था, कैसी-कैसी गैर - ज़िम्मेवार बातें की थी उन्हें सब याद है लेकिन यह सब कुछ ज्यादा दिन नहीं चला और जैसे ही फैसला आया, एक आनंददायक, आश्चर्यजनक बदलाव देश ने महसूस किया।
उन्होंने कहा कि एक-दो हफ्ते तक गर्माहट के लिए सब कुछ हुआ था, लेकिन, जब राम जन्मभूमि पर फैसला आया तब सरकार, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, सभी सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों तथा साधु-संतों ने बहुत ही संतुलित और संयमित बयान दिए ताकि माहौल में तनाव कम करने का प्रयास हो।
 
उन्होंने कहा कि मैं जब भी उस दिन को याद करता हूं, मन को खुशी होती है। न्यायपालिका की गरिमा को बहुत ही गौरवपूर्ण रूप से सम्मान दिया गया और कहीं पर भी तनाव का माहौल नहीं बनने दिया। यह बातें हमेशा याद रखनी चाहिए। यह हमें बहुत ताकत देती है। वह दिन, वह पल, हम सबके लिए एक कर्त्तव्यबोध है। एकता का स्वर, देश को, कितनी बड़ी ताकत देता है उसका यह उदाहरण है।
 
ये भी पढ़ें
दिवाली पर खट्टर फिर बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, चौटाला उपमुख्यमंत्री