महाराष्ट्र में शिवसेना को मिला 2 और विधायकों का समर्थन
मुंबई। महाराष्ट्र के विदर्भ में एक छोटी पार्टी के दो विधायकों ने शनिवार को शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया है। इसके साथ ही सत्ता में बराबरी का हक मांग रही शिवसेना का पलड़ा और भारी हो गया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अचलपुर के विधायक बाचचु काडु और मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने समर्थन की पेशकश की है। काडु प्रहर जनशक्ति पार्टी के प्रमुख हैं।
शिवसेना के एक नेता ने बताया कि काडु के समर्थन से शिवसेना के मोल-भाव की ताकत बढ़ गई है। हमने 2014-19 में भाजपा के साथ समझौता किया था, अब अपना हक पाने का वक्त आ गया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले शिवसेना के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। पार्टी विधायकों ने आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि अमित शाह को पहले से तय बातें पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए।