चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके सुरक्षाकर्मियों को महापौर के पास रिवॉल्वर होने का पता चला। उन्होंने तत्काल रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया।
महापौर डॉ यार्दे ने बताया कि उन्हें रिवॉल्वर के बारे में ध्यान नहीं रहा और वह समारोह में गलती से उसे लेकर आ गईं।