• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sexual abuse
Written By
Last Modified: बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) , मंगलवार, 18 नवंबर 2014 (17:22 IST)

स्कूल मालिक ने किया छात्राओं का यौन शोषण

यौन शोषण
बहरामपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक विद्यालय के मालिक को कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आज विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की।
 
पुलिस में नौ नंवबर को शिकायत दर्ज कराई गई कि मुर्शिदाबाद जिले में इस निजी विद्यालय के मालिक सुशांत कुमार डे ने कुछ छात्राओं का कथित यौन उत्पीड़न किया।
 
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल जिले के खगरा इलाके से डे को गिरफ्तार किया। वह शिकायत दर्ज होने के बार फरार हो गया था। 
 
पुलिस ने बताया कि डे की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने आज विद्यालय में तोड़फोड़ की। सूत्रों के अनुसार कई अभिभावक विद्यालय के छात्रावास से अपने बच्चों को ले गए। (भाषा)