शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा ने वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2019 (09:12 IST)

स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा ने वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप

Swami Chinmayananda | स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा ने वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप
शहाजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व मुमुक्षु आश्रम के प्रमुख स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। उसके बाद से वह लापता है।

पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 24 अगस्त को एक वीडियो सामने आया। इसमें एक छात्रा स्वामी पर आरोप लगा रही है। छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी बेटी को अगवा करा दिया है। पुलिस ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरों के अनुसार 24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने वीडियो वायरल किया। इसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से छात्रा लापता है। छात्रा के परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर बेटी को गायब करने की आशंका जताई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह की तहरीर पर एक मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसमें स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था। तहरीर में कहा गया था कि रुपए न देने पर स्वामी को वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें
Samsung ने लांच किया गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स