गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sensex rises over 350 points in early trade
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (10:53 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 124 अंकों की बढ़त

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 124 अंकों की बढ़त - Sensex rises over 350 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिका तथा यूरोप में बैंकिंग क्षेत्र को लेकर चिंताएं कम होने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ गया, वहीं निफ्टी में भी मजबूत बढ़त हुई। गुरुवार को लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 282.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 352.26 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 57,987.10 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 124 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़कर 17,109.60 अंक पर था। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 24 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 6 नुकसान में थे, वहीं निफ्टी के 39 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
इससे पहले लगातार 5 दिन तक गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ बंद हुए थे। यूरोप और अमेरिका के बाजार गुरुवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 282.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, बताया- भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थाई हिस्सा