गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools from 6th to 12th will open in Madhya Pradesh from September 1
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (21:26 IST)

मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे छठी से 12वीं तक के स्कूल

मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से खुलेंगे छठी से 12वीं तक के स्कूल - Schools from 6th to 12th will open in Madhya Pradesh from September 1
भोपाल। मध्यप्रदेश में क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूल एक सितंबर से खोल दिए जाएंगे। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल खोले जाने का फैसला किया गया।

सरकार के फैसले के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान अभिभावकों की सहमति और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

स्कूल खोले जाने के फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्यारे भानजे और भानजियों, आपका सशक्त भविष्य ही प्रदेश और देश का भविष्य है और उसके लिए शिक्षा नितांत आवश्यक है।

इस आशय से प्रदेश में आगामी 1 सितंबर से कक्षा 6ठी से 12वीं तक समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालय 50 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति में संचालित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन ध्यान रहे कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए विद्यालय में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन अवश्य करें।

अभिभावकों से अनुरोध है बच्चों को अधिकाधिक रूप से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें
देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाले पुल पर तैनात हुई SDRF, रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू