मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SDRF deployed on the bridge connecting Dehradun-Rishikesh
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (22:10 IST)

देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाले पुल पर तैनात हुई SDRF, रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू

देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाले पुल पर तैनात हुई SDRF, रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू - SDRF deployed on the bridge connecting Dehradun-Rishikesh
देहरादून। देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाले जाखन नदी के रानीपोखरी में बने पुल पर एसडीआरएफ तैनात की गई है। नदी में पानी अधिक होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ नदी के दोनों ओर लोगों को पानी में जाने से रोक रही है।पुल बीच से टूट गया था और उस समय पुल पर चलायमान कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए थे।

एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू एवं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीक जाने से रोका जा रहा है।पुल के टूटने से सबसे बड़ी समस्या रानीपोखरी क्षेत्र से प्रतिदिन जौलीग्रांट, भानियावाला और डोईवाला जाने वाले लोगों के लिए बन गई है।

रानीपोखरी और जौलीग्रांट के बीच तीन किमी का फासला है और अब पुल टूटने के बाद रानीपोखरी से लोगों को पहले ऋषिकेश, वहां से नेपाली फार्म और फिर भानियावाला होते हुए जौलीग्रांट आने में कम से कम साठ किमी का फासला तय करना होगा।
ये भी पढ़ें
तालिबान के बदले सुर, कहा- भारत समेत सभी देशों से चाहते हैं अच्छे संबंध